आओ मिलकर दिया जलाएं


आओ मिलकर दिया जलाएं
खोलें अपनी मन की गांठें 
गले मिलें और रिश्ते जोड़ें
हर्ष-प्रकम्पित अधरों से हम
आज खुशी के गीत गायें
आओ मिलकर दिया जलाएं.

बीत रहा जब पल हो बेहतर
आनेवाला कल हो बेहतर,
बीत गया जो पल था बेहतर
यही सीख ले कदम बढ़ाएं
आओ मिलकर दिया जलाएं.

अच्छी सेहत अच्छा तन हो
शिक्षा से सब उज्जवल मन हों
कोई पीड़ित न अज्ञानी हो
बहकावे में ना नादानी  हो
सर्वधर्म सद्भाव बढ़ाएं
आओ मिलकर दिया जलाएं.



Comments

  1. बहुत ही सुंदर रचना भाई.

    दीपावली की सच्ची अवधारणा को सामने लेने के लिए साधुवाद.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सूचना के अधिकार से सशक्त होती महिलाएं

तलाश

गली की सफाई और प्रतिक्रिया